रामनगर..कार पलटने से चालक की दर्दनाक मौत ,एक अन्य गंभीर रूप से घायल 

आज सुबह रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में  कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

रामनगर..कार पलटने से चालक की दर्दनाक मौत ,एक अन्य गंभीर रूप से घायल 
JJN News Adverties

आज सुबह रामनगर-हल्द्वानी मार्ग (Ramnagar-Haldwani Road) पर हुई सड़क दुर्घटना में  कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया | ग्राम पूछडी निवासी भरत सिंह घुघत्याल अपने ही गांव के पप्पू सैनी के साथ गुरुवार की सुबह अपनी ऑल्टो कार से घर से निकले थे |

बता दें भरत ठेकेदारी का काम करते हैं और आज सुबह काम चल रही साइट पर मजदूरों को देखने जा रहे थे | उसी दौरान कंचनपुर छोई के नजदीक उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से पलटी खाकर जंगल की ओर गिर गई | घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार दोनों लोगों  को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भरत सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पप्पू सैनी का अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है | वही हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है   

JJN News Adverties
JJN News Adverties