शनिवार की सुबह रामनगर के रानीखेत रोड पर स्थित सिंह डेंटल क्लिनिक के स्वामी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह के चालक का शव चिकित्सा के आवास में ही चालक के कमरे में बरामद हुआ
शनिवार की सुबह रामनगर (Ramnagar) के रानीखेत रोड पर स्थित सिंह डेंटल क्लिनिक के स्वामी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह के चालक का शव चिकित्सा के आवास में ही चालक के कमरे में बरामद हुआ ,घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है |
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि मूल रूप से ग्राम कमोली सुयाल बाड़ी जिला नैनीताल निवासी ललित कुमार उम्र 31 साल जो की रानीखेत रोड पर स्थित सिंह डेंटल के यहां चालक का कार्यकर्ता था और यहीं पर एक रूम में रहता था उन्होंने बताया कि आज सुबह ललित का शव इस कमरे में बरामद हुआ जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने की करवाई शुरू कर दिया साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा और उसी के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।