रामनगर ....सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया अब चलेगा अभियान , होगी वसूली कार्रवाई

रामनगर में साल 2025 के वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही विभागों ने बकाया धनराशि वसूलने को लेकर अभियान चलाना शुरु कर दिया है, जल संस्थान की तो सरकारी विभागों पर करीब 90 लख रुपए से अधिक का बकाया है

रामनगर ....सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया अब चलेगा अभियान , होगी वसूली कार्रवाई
JJN News Adverties

Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar ) में साल  2025 के वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही विभागों ने अपनी बकाया धनराशि वसूलने(recover funds) को लेकर अभियान चलाना शुरु कर दिया है , अगर बात करें रामनगर में जल संस्थान की तो सरकारी विभागों पर करीब 90 लख रुपए से अधिक का बकाया है जिसमें रामनगर वन विभाग पर 14 लाख 60 हजार 604 रुपए बकाया है,  तो वही खंड शिक्षा अधिकारी(Block Education Officer) रामनगर पर 13  लाख 70 हजार 185 रुपए का बकाया है। इसके साथ  तीसरे नंबर पर उपखंड शिक्षा अधिकारी पर 12 लाख 41 हजार 941 रुपए का बकाया है जबकि चौथे नंबर पर लोक निर्माण विभागपर 12 लाख 36 हजार 188 रुपया बकाया है
। इसके अलावा रामनगर शहर में करीब ढाई करोड़ रुपए की बकाया आम उपभोक्ताओं पर है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार(Executive Engineer Manoj Gangwar) ने बताया कि 31 मार्च तक सभी से बकाया बिल जमा करने को लेकर विभाग की टीम जा रही है उन्होंने बताया कि यदि 31 मार्च तक बकाया राशि जमा की जाती है तो बिलों पर विभाग द्वारा लगाई गई पेनाल्टी 100% माफ की जाएगी । यदि समय पर बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार चाहे वह आम उपभोक्ता(consumer) हो या सरकारी विभाग सभी का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी ।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties