रामनगर... परिवार शादी में, चोर घर में... लाखों की चोरी से मचा हड़कंप !

रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे। चोर एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी साफ कर ले गए,

रामनगर... परिवार शादी में, चोर घर में... लाखों की चोरी से मचा हड़कंप !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे। चोर एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी साफ कर ले गए, और हैरानी की बात ते रही कि उन्होंने घर में रखी मिठाई भी आराम से खा ली। दरअसल ये पूरी घटना टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल के घर में घटी, जहां परिवार सुबह लौटकर आया तो मुख्य दरवाजा टूटा और पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला।

बता दे पीड़िता प्रेमा सुयाल के अनुसार घर से सोने की नथ, मांग-टिका, झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के सिक्के, पायल, बिछुएँ, धागुले और बच्चों के जेवर—कुल मिलाकर 5 से 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ। इसके अलावा 25 से 30 हजार रुपये नकद भी ले जाए गए।

बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम शादी समारोह में गया था और गुरुवार सुबह 6:30 बजे लौटने पर चोरी का पता चला। वही सूचना मिलते ही पिरूमदारा चौकी इंचार्ज के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज किया। चौकी इंचार्ज बिष्ट ने जल्द चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया है, बहराल घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग रात में चौकसी बढ़ाने और पुलिस गश्त मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों की जांच में जुटी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties