रामनगर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर का दो फेज में होगा कार्य

Garjiya Devi Temple:रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के टीले में दरारें लगातार बढ़ती जा रही है गर्जिया देवी मंदिर के सुरक्षा कार्य को लेकर मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की इस पर..

रामनगर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर का दो फेज में होगा कार्य
JJN News Adverties

रामनगर(ramnagar)के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर(Garjiya Devi Temple)के टीले में आई दरारें लगातार बढ़ती जा  रही है. 2010 से आई दरारें(Cracks), हर बार बरसात के सीजन में बढ़ती जा रही है, जिससे मंदिर पर खतरा मंडराने लगा है,
बीते दिनों गर्जिया देवी मंदिर के सुरक्षा कार्य(security work)को लेकर मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री(Chief Minister)से मुलाकात की , इस पर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य(Construction work)जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया ,अब आगामी मानसून(monsoon)सीजन को देखते हुए इस कार्य को दो फेज(two phase)में कराया जाएगा,इसमें पहले फेज में गिरिजा देवी मंदिर के टीले की सुरक्षा के लिए सीसी ब्लॉक(cc block)बनायें जाएंगे,। इस मामले मे  सिंचाई विभाग(Irrigation Department)के अधिशासी अभियंता(executive engineer)अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले फेज के लिए शासन को पांच करोड़ 80 लाख(five crore 80 lakh)रूपये का बजट शासन को भेजा गया है, उन्होंने बताया कि शासन से बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा

JJN News Adverties
JJN News Adverties