रामनगर..दहेज में नहीं दी कार तो घर ही नहीं पहुँची बारात..!!

दूल्हे और उसके परिवार जनों ने दहेज में कार की अचानक मांग कर डाली और मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज पर न पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया ।

रामनगर..दहेज में नहीं दी कार तो घर ही नहीं पहुँची बारात..!!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; बीते दिन रामनगर से एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां कल एक दुल्हन की बारात आनी थी लेकिन दूल्हे और उसके परिवार जनों ने दहेज(Dowry) में कार की अचानक मांग कर डाली और मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज पर न पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया । जिसके बाद मामले में दुल्हन के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है तो वही इसके संबंध मे मोहल्ला खताडी निवासी इस्माइल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता काशीपुर(Kashipur) उधम सिंह नगर क्षेत्र के नई बस्ती विजयनगर निवासी साजिद के साथ तय किया था और कुछ महीने पहले उसकी बेटी की मंगनी भी हो चुकी है उसका आरोप है कि उसने अपना घर बेचकर अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज इकट्ठा किया था साथ ही उसका ये भी कहना है कि 1 अप्रैल को दूल्हा पक्ष को उसके द्वारा दहेज में एक बाइक सहित अन्य घरेलू सामान भी दहेज के तौर पर भेज दिया गया । जिसके बाद बीते दिन शनिवार को उसकी बेटी की बारात आनी थी जिसके लिए सारा इंतजाम ग्राम तेलीपुरा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में किया था क्यूंकी बारात दोपहर में आनी थी इसलिए इससे पहले वेंकट हॉल में दुल्हन के रिश्तेदारों और बस्ती के लोगों ने भी खाना खा लिया लेकिन जब शाम 4:00 बजे तक बरात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे पक्ष से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दुल्हा शेरवानी लेने गया है और उसके बाद से वापस नहीं आया हम उसे ढूंढ रहे हैं वही उनका ये भी कहना है कि बारात के लिए करीब 600 आदमियों का खाना भी तैयार किया गया था जो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है तो वही दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में कार देने की मांग की जा रही थी और मांग पूरी न होने के कारण ये लोग बरात लेकर नहीं पहुंचे । और अब उन्होंने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वही मामले में पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी(Police Jurisdiction Bhupendra Singh Bhandari) ने बताया कि इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से दी गई तहरीर की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties