रविवार को रामनगर क्षेत्र में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र से नशेड़ियों को कोतवाली लाकर उन्हें जागरूक किया
Ramnagar News:- रविवार को रामनगर(Ramnagar) क्षेत्र में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव(side effects) को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र से नशेड़ियों को कोतवाली लाकर उन्हें जागरूक किया . साथ ही नशेड़ियों को भविष्य में नशा न करने की शपथ(Oath) भी दिलाई . इस दौरान अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार(Kotwal Arun Kumar) सैनी ने बताया कि, रामनगर शहर के आसपास बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए आज ये अभियान(campaign) चलाया गया है उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कोतवाली में मौजूद नशेड़ियों को नशे का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई , और नशा जीवन में कितना हानिकारक है इस संबंध में भी विस्तार से बताया गया ,उन्होंने बताया कि मौजूद नशेड़ियों को भविष्य में नशा न करने की शपथ भी ग्रहण कराई गई। साथ ही कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।