शनिवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 अवैध तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने के साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की
Ramnagar News:- शनिवार को रामनगर कोतवाली(Ramnagar Kotwali) पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 अवैध तमंचे(illegal guns) और भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने के साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Kotwal Arun Kumar Saini) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अनुज सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर, योगेश सागर निवासी ग्राम लुटाबढ, अंकुश निवासी नईबस्ती पूछडी, राशिद निवासी ग्राम टांडा मल्लू आदि को गिरफ्तार करते हुए चारों के कब्जे से चार अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तमंचे का भय दिखाकर अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे वहीं उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट(gangster act) के साथ ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं कोतवाल ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस ने सोनू अधिकारी निवासी लखनपुर चुंगी एवं इसी क्षेत्र के सूर्य बिष्ट को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने के साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपियों द्वारा अवैध हथियार कहां से खरीदे गए थे तथा अभी कुछ अन्य आरोपी भी हैं जो पुलिस के हाथ नहीं चढ़े उनकी पुलिस तलाश कर रही है।