रामनगर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए साल 2017-18 में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने विधायक निधि से रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 26 लाख रुपए कोतवाली पुलिस को दिए थे
रामनगर (Ramnagar) की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए साल 2017-18 में विधायक दीवान सिंह बिष्ट (MLA Diwan Singh Bisht) ने विधायक निधि से रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 26 लाख रुपए कोतवाली पुलिस को दिए थे | इसके साथ ही पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत (Member of Parliament Tirath Singh Rawat) ने भी सांसद निधि से कोतवाली पुलिस को पांच लख रुपए की धनराशि दी थी |
बता दें इसके बाद कोतवाली पुलिस ने रामनगर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे | कैमरे लगने के बाद कई अपराधिक घटनाओं में पुलिस ने इन कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ते हुए घटनाओं का खुलासा किया साथ ही कैमरो के चलते अपराधियों में भी भय का माहौल बना हुआ था लेकिन वर्तमान में अधिकांश कैमरे पिछले कई महीनो से खराब पड़े हैं | उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से सामाजिक संगठनों से सहयोग लेकर इन कैमरों की मरम्मत कराने और आवश्यकता पड़ने पर कैमरों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही | वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Inspector Arun Kumar Saini) ने बताया कि कैमरों की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है | साथ ही उन्होने कहा कि जल्द ही खराब कैमरो को ठीक कराने के कार्रवाई की जाएगी |