रामनगर में पीड़ित परिवारों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए बैठक आयोजित की। वक्ताओं का आरोप है कि तीन दिन बाद भी पीड़ित परिवारों के लिए रहने-खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
RAMNAGAR NEWS-: रविवार को ग्राम पूछडी क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी | प्रशासन की इस कारवाई का पीड़ित परिवार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग विरोध कर रहे हैं | बता दें इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्राम पूछडी के एकता चौक पर एक बैठक होने थी | बैठक की खबर लगते ही कोतवाल सुशील कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बैठक स्थल पर एकत्रित लोगों को वहां से भगा दिया | पुलिस का कहना है की बैठक की अनुमति मिलने के बाद ही बैठक होगी | वहीं इस बैठक का आयोजन रामनगर में नागा बाबा मंदिर रोड के नजदीक स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में किया गया | बैठक में मौजूद वक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटे हुए तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक पीड़ित परिवारों के ना तो रहने की व्यवस्था की गई है और ना ही उनके खाने की व्यवस्था की गई है | उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार अपने बच्चों के साथ खुले आसमान में कड़ाके की ठंड में रहने के लिए मजबूर है लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर आकर उनकी सुध तक नहीं ली | वक्ताओं ने कहा कि गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों को धमकाते हुए डर का माहौल बनाया जा रहा है..जिसे सहन नहीं किया जाएगा | सरकार पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करें | ये लड़ाई एक बड़ा रूप लेगी और इसके खिलाफ बड़ा जन-आंदोलन किया जाएगा । साथ ही जरूरत पड़ी तो कोर्ट की भी शरण ली जाएगी |