In Ramnagar today, mining traders protested against the stone crusher owners and closed Kalu Siddh and Khadnja gates of Kosi river, accusing them of harassment.
रामनगर में आज खनन कारोबारियों (Mining Traders) ने स्टोन क्रेशर स्वामियों (Stone Crusher Owners) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोसी नदी के कालु सिद्ध और खडंजा गेट को बंद कर दिया।
इस बारे में बात करते हुए खनन कारोबारी अनवर मलिक ने बताया कि इस साल कोसी नदी का खनन सत्र खुलने से पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों और स्टोन क्रेशर स्वामियों के बीच हुई वार्ता के बाद रेटों का निर्धारण किया गया था | कुछ समय तक तो क्रेशर स्वामियों ने खनन कारोबारियों को निर्धारित रेट पर ही भुगतान किया लेकिन अब स्टोन क्रेशर स्वामी निर्धारित रेट से कम रेट उन्हें दे रहे हैं जिससे उनके खनन कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है | ऐसे में खनन कारोबरियों को खनन निकासी गेट बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, यदि क्रेशर स्वामियों द्वारा उन्हें पूर्व में निर्धारित रेटो पर भुगतान नहीं किया गया तो वो इन गेटों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे |