शुक्रवार को रामनगर नगर पालिका के लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम को एसडीएम राहुल शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
शुक्रवार को रामनगर नगर पालिका के लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम (Chairman Haji Mohammad Akram) को एसडीएम राहुल शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई | नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने इसके बाद नगर पालिका के सभी 20 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
इस कार्यक्रम में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) ने नगर पालिका अध्यक्ष के पूर्व में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए रामनगर क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव विकास कार्यों में सहयोग देने का भरोसा दिया | नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा | रामनगर में सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन और नजूल भूमि की है जिसके समाधान को लेकर प्रयास किए जाएंगे इसके साथ ही इस बार नगर पालिका सीमा के विस्तार में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा |