Ramnagar News: रामनगर में खुलेआम युवक की लूटी गई चैन, घटना से खुल गई पुलिस के दावों की पोल !

बुधवार की सुबह रामनगर शहर में एक बाइक सवार अज्ञात चेन लुटेरे ने कोसी बैराज क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं एक युवक की खुले आम चैन लूट कर पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है।

Ramnagar News: रामनगर में खुलेआम युवक की लूटी गई चैन, घटना से खुल गई पुलिस के दावों की पोल !
JJN News Adverties

Ramnagar News: बुधवार की सुबह रामनगर शहर(ramnagar) में एक बाइक सवार अज्ञात चेन लुटेरे ने कोसी बैराज(Kosi Barrage) क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं, एक युवक की खुले आम चैन लूट कर पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। तो वहीं घटना के बाद से कोसी बैराज क्षेत्र में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।  आपको बता दें कि लखनपुर शांतिकुंज(lakhanpur shantikunj) गली नंबर चार निवासी प्रियांक खुल्बे(priyank khulbe) बुधवार की सुबह अपने घर से पैदल कोसी बैराज क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे , इसी बीच कोसी बैराज से कुछ दूरी पर एक अज्ञात बाइक सवार युवक जो कि हेलमेट पहने हुए था, उसने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारते हुए चेन खींचकर मौके से फरार हो गए , इस दौरान  घटना के बाद इलाके में जहां एक और हड़कंप मचा है ,तो वही खुलेआम चेन स्नेचिंग(chain snaching) की घटना ने पुलिस के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल दी है ।  हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है और  पुलिस का दावा है कि जल्द  ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties