रामनगर मे आज सुबह काशीपुर मार्ग पर प्रतापपुर के पास स्थित धनोरी के पास एक बस पलटने के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया।
Ramnagar News: रामनगर(Ramnagar) मे आज सुबह काशीपुर(Kashipur) मार्ग पर प्रतापपुर(Pratappur) के पास स्थित धनोरी के पास एक बस पलटने के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। वही बता दे कि इस दुर्घटना में बस में सवार परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई है साथ ही घायलों को उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल(government hospital) ले जाया गया।
दरअसल काशीपुर क्षेत्र में स्थित शिवांगी धागा मिल(Shivangi Thread Mill) मे काम करने वाले श्रमिकों को यह मिनी बस लेकर कारखाने की ओर जा रही थी इसी बीच कारखाने से कुछ ही दूरी पर यह बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के साथ ही सड़क से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 40 लोग सवार थे जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। तो वही गौशाला काशीपुर(Gaushala Kashipur) निवासी शनि देव(Shani Dev) की दर्दनाक मौत हो गई ।
वही इस बस दुर्घटना से परिवहन विभाग(transport Department) के अलावा प्रशासन की सुरक्षा दावों की पोल खुली है साथ ही इस घटना से अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं। आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त बस में स्कूली कलर होने के साथ ही एक स्कूल का नाम भी लिखा हुआ है लेकिन बस में कारखाने के श्रमिक ले जाए जा रहे थे हालांकि प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है वही काशीपुर चिकित्सालय(Kashipur Hospital) के सीएमएस डा खेमपाल(CMS Dr Khempal) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।