Ramnagar News: रामनगर में तीन दिन से लापता युवक का शव हुआ बरामद

रविवार की सुबह रामनगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में एक सिंचाई गूल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली है

Ramnagar News: रामनगर में तीन दिन से लापता युवक का शव हुआ बरामद
JJN News Adverties

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड(uttarakhand) में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तो वही ऐसी ही एक बड़ी खबर रामनगर(ramnagar) से सामने आ रही है।  जहां रविवार की सुबह रामनगर कोतवाली(ramnagar kotwali) के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा(pirumdara) क्षेत्र में एक सिंचाई गूल  में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली है , वहीँ पुरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

 

ऐसे में घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी(rajesh joshi) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिंचाई गूल में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए तो वही चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि रविवार की सुबह ग्राम उदयपुर बंदोबस्ती(bandobasti) के पास सिंचाई गूल में एक शव पड़े होने की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा चौकी पुलिस को दे दी गई थी ,जहाँ उन्होंने कहाँ कि शव की शिनाख्त जगदीश नाथ(jagdeesh nath) निवासी ग्राम भगुवा बंगर के रूप में हुई है तो वहीं उन्होंने बताया कि मृतक 3 दिन से घर से लापता था साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।  उन्होंने कहाँ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties