रामनगर में आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दौरान शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया
Ramnagar News: रामनगर(ramnagar) में आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज(Adarsh Ramlila Samiti Bhawaniganj) के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दौरान शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर भगवान राम(god ram) द्वारा धनुष भंग ,सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला(Dhanush Bhang, Sita Swayamvar, Parshuram Lakshman Samvad Leela) का सुंदर मंचन किया गया कलाकारों द्वारा किए गए ,
अभिनय की मौजूद दर्शकों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई , आपको बता दें कि इस साल इस रामलीला के 50 साल पूरे होने पर समिति द्वारा रामलीला को गोल्डन साल(golden year) के रूप में मनाया जा रहा है और समिति का प्रयास है कि रंगमंच दर्शकों को कुछ नया दिखाया जाए आपको बता दे कि इस रामलीला के कई कलाकार उत्तराखंड(uttarakhand) के अलावा उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के कई शहरों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं तो वहीं कई कलाकार कई टीवी सीरियल एवं फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।