पहाड़ी क्षेत्रों से तेल के टैंकर मे लीसा की तस्करी हो रही थी जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा रामनगर के बेलगड़ चौकी गेट मे पकड़ लिया गया ।
Ramnagar: पहाड़ी क्षेत्रों से तेल के टैंकर मे लीसा की तस्करी हो रही थी जिसे वन विभाग(forest department) की टीम के द्वारा रामनगर(ramnagar) के बेलगड़ चौकी गेट(Belgad Chowki Gate) मे पकड़ लिया गया । प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग दीगांत नायक(DFO Digant Nayak) के दिशा निर्देशन मे चैकिंग के दौरान बेलगड़ चौकी गेट से यह कैंटर पकड़ा गया है । पकड़े गये टैंकर मे कई गाड़ियों की नंबर प्लेट भी टैंकर से बरामद हुई है ।
डीएफओ दीगांत नायक ने बताया की तेल का टैंकर बनाकर लीसा की चोरी की जा रही थी, जिसकी जाँच कुमाऊ भर मे की जाएगी लीसा तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही मे वन विभाग जुटा हुआ है गाड़ियों के नंबर की कई प्लेट इस टैंकर से बरामद किये गए है रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ चौकी गेट से इस टैंकर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि लीसा के साथ पकड़े गए तेल के कैंटर के चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन एवं उसके खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।