रामनगर में सोमवार की सुबह एक युवक बाइक से अपनी पत्नी समेत बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था । इस बीच रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड इन पर हमला बोल दिया ।
Ramnagar News: रामनगर(ramnagar) में सोमवार की सुबह एक युवक बाइक से अपनी पत्नी समेत बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था । इस बीच रास्ते में अचानक मधुमक्खियों(honeybee) के झुंड इन पर हमला बोल दिया । जिसमें पति पत्नी समेत उनके दो मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल(government hospital) में भर्ती कराया ।
मोहान क्षेत्र निवासी संजय अपनी पत्नी के साथ अपने दो मासूम बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने के लिए ग्राम ढिकुली(dhikuli) आ रहे थे। इस बीच रास्ते में अचानक मधुमक्खियां के एक झुंड ने बाइक सवार चारों पर हमला बोल दिया जिससे चारों लोग बाइक से गिर गए ,तभी उनकी चीख पुकार सुनने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने कंबल डालकर चारों लोगों को बचाने के काफी प्रयास किये । लेकिन उससे पहले ही भारी संख्या में मधुमक्खियां इनके शरीर पर चिपट गई। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से उपचार के लिए चारों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों की ओर से चारों का उपचार किया जा रहा है।