कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने छह दिसंबर को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत एक महिला को निवाला बनाने वाले बाघ को चिन्हित कर लिया है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति भी मिल गई है।
Ramnagar: पटरानी(patrani) में महिला पर हमला करने करने वाले बाघ(tiger) को कॉर्बेट(corbett) के वनकर्मियों ने चिह्नित कर लिया है। इसके बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन(Chief Wild Life Warden) ने बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। छह दिसंबर को ढेला के जंगल में पटरानी निवासी अनीता देवी(anita devi) को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था। वन्यजीवों के बढ़ते हमलों से ग्रामीण आंदोलनरत हैं। ग्रामीण मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।
कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगांथ नायक(Diganth Nayak, Deputy Director of Corbett) ने बताया कि उक्त बाघ को चिह्नित कर लिया है। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ने के आदेश दिए हैं।