शनिवार की सुबह रामनगर वन विभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत ग्राम ढिकुली के समीप स्थित लदुवा क्षेत्र में एक ग्रामीण के खेत में टाइगर दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
Ramnagar News: शनिवार की सुबह रामनगर वन विभाग(ramnagar forest) की कोसी रेंज(kosi range) के अंतर्गत ग्राम ढिकुली(dhikuli) के समीप स्थित लदुवा क्षेत्र में एक ग्रामीण के खेत में टाइगर दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया टाइगर की खेत में मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व(SDO Poonam Kainthola and Corbett Tiger Reserve) के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी(Park Warden Amit Gwasakoti) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा इस क्षेत्र में पैदल एवं दो हाथियों की मदद से कांबिंग अभियान भी चलाया गया इसके बाद खेत में मौजूद टाइगर की दहाड़ के बाद एक बार फिर ग्रामीण घबरा गए जिस पर वन कर्मियों द्वारा मौके पर हवाई फायरिंग भी की गई इसके बाद यह टाइगर जंगल की ओर चला गया एसडीओ पूनम कैंथोल ने बताया कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू कर दी गई है तथा कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं उन्होंने ग्रामीणों से भी सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। वही ग्रामीणों ने भी टाइगर के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही बताया कि कुछ लोगों द्वारा गांव में आवारा पशु छोड़े जा रहे हैं जिस कारण टाइगर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं उन्होंने इस पर भी रोक लगाने की मांग की है।