रामनगर में 6 अप्रैल को नेशनल हाईवे 309 पर स्थित सुंदरखाल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पर्वतीय क्षेत्र को जा रही एक यात्री बस चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए मासूम किशोर को अपनी चपेट में ले लिया।
Ramnagar News: रामनगर(ramnagar) में 6 अप्रैल को नेशनल हाईवे 309(National Highway 309) पर स्थित सुंदरखाल(sundarkhal) क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पर्वतीय क्षेत्र को जा रही एक यात्री बस के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए मासूम किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बस मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सुंदर खाल निवासी गणेश सिंह(ganesh singh) का 7 साल का बेटा पीयूष(piyush) ग्राम ढिकुली(Dhikuli) स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था। गुरुवार दोपहर वह स्कूल से बस में सवार होकर घर की ओर आ रहा था। जैसे ही पीयूष अपनी बस से उतर कर घर को जाने की तैयारी में था। तभी पीछे से आ रही एक अन्य बस के चालक ने उसे अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और अन्य लोगों द्वारा घायल किशोर को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल(government hospital) में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस(police) ने किशोर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम(postmortem) करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है ।