Ramnagar News: रामनगर में अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, हादसे में घायल दो दर्जन से ज्यादा लोग

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे आज सुबह रामनगर के लदुआ गाँव मे एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । बता दे वाहन मे कई लोग सवार थे

Ramnagar News: रामनगर में अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, हादसे में घायल दो दर्जन से ज्यादा लोग
JJN News Adverties

Ramnagar News: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे आज सुबह  रामनगर(Ramnagar) के लदुआ  गाँव मे एक छोटा हाथी वाहन(Vehicle) अनियंत्रित होकर पलट गया  । बता दे वाहन मे कई लोग  सवार थे   । वही बताया जा रहा है  की वाहन मे सवार लोग रामनगर के  माँ गर्जिया देवी मंदिर(Ma Garjiya Devi Mandir) दर्शन के लिए जा रहे थे  कि तब अचानक रास्ते मे लदुआ  गाँव के पास ये वाहन अचानक सड़क पर पलट गया ।

बताया जा रहा  है की उस वक्त कई लोग वाहन मे  सवार थे । आपको बता दे ये सभी श्रद्धालु  उत्तर प्रदेश के रामपुर इलाके के रहने वाले  बताए जा रहे थे  । वही अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक वाहन  के सड़क पर पलटने से 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है । जिन्हे अस्पताल  पहुंचाया गया है । वही इस घटना की जानकारी पुलिस(Police) को भी दी गई ।  जिसके बाद सूचना मिलते ही  पुलिस प्रशासन(police administration) भी मौके पर पहुँचा और सभी घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल(Government Hospital) पहुंचाया गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है  । वही घटना के बाद  पुलिस प्रशासन  घटना की और जानकारी जुटाने मे लग गया । बता दे सभी लोग माता के दर्शन करने के  लिए गर्जिया मंदिर जा रहे थे की  अचानक वाहन पलट गया   बताया जा रहा है की 2 दर्जन से ज्यादा लोग  घायल है  हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की  वाहन मे कुल कितने लोग सवार थे । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties