वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर आज से देश में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है,आज कॉर्बेट कार्यालय के बाहर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली रवाना किया।
Ramnagar News: वनों(forest) और वन्यजीवों(wildlife animal) के संरक्षण को लेकर आज से देश में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है,जिस क्रम में आज कॉर्बेट कार्यालय(Corbett Office) के बाहर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट(Regional MLA Diwan Singh Bisht) ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
वहीं आर्ट गैलरी ट्रस्ट(Art Gallery Trust) द्वारा आयोजित प्रभात रैली में वन्यजीव बने विभिन्न स्कूली बच्चों की प्रभात रैली को डेपुटी कमिश्नर जीएसटी विनय ओझा(Deputy Commissioner GST Vinay Ojha) ने रिबन काटकर रवाना किया।जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न वन्यजीवों के रूप में संदेश देते हुए देखा गया।
बता दें कि कॉर्बेट कार्यालय से शुरू हुई जागरूक रैली रामनगर होते हुए ढिकुली(dhikuli) क्षेत्र में समाप्त हुई।वहीं वन्यजीव बने स्कूली बच्चों की प्रभात रैली का रामनगर शहर में घूमकर वापस डिग्री कॉलेज में समापन हुआ।बता दें कि आज वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम(wildlife week program) में कई लोगों ने प्रतिभाग किया।वहीं वनों और वन्यजीवों को बचाने का संदेश देते नन्हे स्कूली बच्चो ने इनके संरक्षण पर जोर दिया।
वहीं कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी(Park Warden Amit Gwasakoti) ने बताया कि एक से सात अक्तूबर तक देश में वन्यजीव प्राणी सप्ताह बनाया जाता है। इसी के क्रम में कॉर्बेट प्रशासन भी पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन साईकिल रैली के माध्यम से जनजागरूकता रैली निकाली गयी,उसके साथ ही कॉर्बेट से सटे गांव के लोगों के बीच जाकर लोगों को मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए एक गोष्टी का आयोजन किया जाएगा।
वहीं वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट के संयोजक दीप रजवार(Deep Rajwar, Convenor of Wildlife Art Gallery Trust) ने कहा कि वन और वन्य जीव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसको बचाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज प्रभात रैली के माध्यम से हम इनके संरक्षण का संदेश स्कूली बच्चों के माध्यम से लोगों को दे रहे है, उन्होंने कहा कि सात दिनों में विभिन्न कार्यक्रम हमारे ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।