रामनगर.. सड़क हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत 

सोमवार देर शाम नेशनल हाईवे संख्या -309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।

रामनगर.. सड़क हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत 
JJN News Adverties

सोमवार देर शाम नेशनल हाईवे संख्या(National Highway Number) -309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस (Police) ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है       ग्राम पीरूमदारा मझरा निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह सोमवार की शाम को काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर आ रहे थे | इसी बीच हल्दुआ (Haldua) के नजदीक सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए | बता दें मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया | पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties