Ramnagar Police has got a big success. Where 2 days ago a person had gone to the railway station on his bike to book a ticket.
रामनगर (Ramnagar) पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है | जहां 2 दिन पहले एक व्यक्ति अपनी बाइक से रेलवे स्टेशन (Railway station) पर टिकट बुक करने गया था | इस दौरान युवक अपनी बाइक को रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी करके गया था और जब वो वापस आया तो उसकी बाइक मौके से लापता थी |
इस मामले में उसने पुलिस (Police) को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी |घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि ग्राम पदमपुर छोई निवासी विजय पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो 28 मार्च को बाइक से रेलवे स्टेशन में टिकट बुक करने गया था |पुलिस टीम कि ओर से आसिफ निवासी शक्तिनगर पुछडी और फैजान निवासी गूलरघटटी को काशीपुर रोड (Kashipur Road) के समीप चोरी की गई बाइक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है ।