रामनगर..पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे ईनामी वारंटी को किया गिरफ्तार 

धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी वांछित अपराधी को कोतवाली पुलिस ने पानीपत ,हरियाणा से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है

रामनगर..पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे ईनामी वारंटी को किया गिरफ्तार 
JJN News Adverties

धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी वांछित अपराधी को कोतवाली पुलिस (Police) ने पानीपत ,हरियाणा से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है | इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Inspector Arun Kumar Saini) ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए थे |

इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित टीम की गई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ग्राम पूछडी निवासी साकिर हुसैन जो कि वर्तमान में दत्ता कॉलोनी असंत रोड ,पानीपत हरियाणा में रहता है .वो बीते 5 सालों से फरार चल रहा था | आरोपी पर NI एक्ट से संबंधित तीन मामलों में न्यायालय से दोष भी सिद्ध था लेकिन वो पुलिस की पकड़ से बाहर चला रहा था |

JJN News Adverties
JJN News Adverties