रामनगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और अब तक कई नशे के सौदागरों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है
रामनगर पुलिस(Ramnagar Police) लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और अब तक कई नशे के सौदागरों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है | आपको बता दें पूरे जिले में नशे पर अंकुश लगाने का ये अभियान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर चल रहा है | इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा रामनगर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी(Peerumdara outpost incharge Rajesh Joshi) के नेतृत्व में इस क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को रामनगर की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखाई दी |
इस कार में सवार लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस (Police)कर्मियों ने घेराबंदी कर इस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, वाहन की तलाशी के दौरान 62 किलो अवैध गांजा(illegal ganja) बरामद किया गया जिसकी कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है साथ ही इस मामले में दोनों आरोपी गुरविंदर सिंह और विशाल जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बता दें आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट(Court) में पेश करने की कार्रवाई की गई है साथ ही घटना में शामिल वाहन को सीज कर लिया गया है , वही टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को ढाई हजार रुपए का इनाम(Reward) देने की घोषणा की गई है।