रामनगर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी | पुलिस ने लंबे समय से गांजे का अवैध कारोबार कर युवाओं को नशा परोसने वाली , एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 33 पुड़ियां गांजा बरामद किया है।
बुधवार को रामनगर (Ramnagar) कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी | पुलिस ने लंबे समय से गांजे का अवैध कारोबार कर युवाओं को नशा परोसने वाली , एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 33 पुड़ियां गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस (Senior Sub Inspector Mohammad Younus) ने बताया कि मोहल्ला गूलरघटटी क्षेत्र में लंबे समय से इस महिला की शिकायत मिल रही थी | जिसके बाद कोतवाली की महिला उप निरीक्षक सुरभि राणा (Sub Inspector Surabhi Rana) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया | टीम ने आशा देवी को उसके घर से रंगे हाथों गांजे की पुड़िया बनाते हुए गिरफ्तार किया | साथ ही उन्होंने बताया की महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज कर उसे न्यायालय (Court) में पेश करने की कार्रवाई की गई है |