रामनगर मे कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं, जहां ठगी के आरोप मे पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है, इस संबंध में गूलरघटटी के रहने वाले जाहिद अली की तहरीर
रामनगर(ramanagr)मे कोतवाली पुलिस(Kotwali Police)को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं, जहां ठगी के आरोप मे पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को बिहार(Bihar)से गिरफ्तार(Arrested)कर लिया गया है, इस संबंध में गूलरघटटी(Gularghatti)के रहने वाले जाहिद अली(Zahid Ali)की तहरीर पर ठगी करने का मामला पंजीकृत किया गया था।
मामले मे जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Arun Kumar Saini)ने बताया की आरोपी ने जाहिद अली और शहर के करीब 50 लोगों के साथ लगभग 41 लाख रुपए की ठगी की थी , जिसमे आरोपी अपनी मेल आईडी(mail id)से मजदूर और बेरोजगार(Unemployed)लोगों से संपर्क कर, उनकी मेल आईडी बनाकर उसे आगे मर्ज कर लेने की बात कह कर, उन्हे रोजगार दिलाने का झांसा देता था। और अलग-अलग बैंक खातो(bank accounts)में उनसे रुपया मंगाया जाता था।
कोतवाल ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड(Transit remand)के तहत रामनगर लाकर पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में(in court)पेश करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन बैंक खातों में पैसा मंगाया गया, उन बैंक खातों(Bank accounts)की जांच की जा रही है। इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।