रामनगर .. पुलिस ने परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान ,आठ बाइक सीज

महाशिवरात्रि पर्व पर माता बाल सुंदरी पर्यावरण सेवा समिति द्वारा आयोजित मेले में बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर ट्रिपल  राइडिंग कर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है |

रामनगर .. पुलिस ने परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान ,आठ बाइक सीज
JJN News Adverties

Ramnagar News:- बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व(Mahashivaratri Festival) पर माता बाल सुंदरी पर्यावरण सेवा समिति(Bal Sundari Environmental Service Committee) द्वारा आयोजित मेले में बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर ट्रिपल  राइडिंग(triple riding) कर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है | इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान मेले में शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे | उसी दौरान मुख्य सड़क पर कुछ लोग बाइको पर नियम विरुद्ध तरीके से ट्रिपल राइडिंग करने के साथ ही अराजकता(Anarchy) फैला रहे थे , मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इन सभी बाइक सवारों को रोककर देखा गया तो बाइकों पर नंबर प्लेट नहीं थी | जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर बिना नंबर की 8 बाइको को सीज करने की कार्रवाई की , समय रहते यदि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी इन्हें नहीं रोकते तो ये लोग मेले में कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते थे और पुलिस के लिए  चुनौती बन सकते थे | साथ ही उन्होंने ब सभी लोगों से अपने वाहनों को बिना नंबर प्लेट ना चलने की अपील करते हुए कहा की बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties