रामनगर पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार!

 रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों के तहत चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अनावरण के लिए कोतवाली रामनगर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है।

रामनगर पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ  दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार!
JJN News Adverties

Ramnagar News :-  रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा(Senior Superintendent of Police, Nainital  Prahlad Narayan Meena) के दिशा-निर्देशों के तहत चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अनावरण के लिए कोतवाली रामनगर(Kotwali Ramnagar) क्षेत्र में गठित पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा गठित विशेष अभियान में 200-250 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और संदिग्ध स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।  जिसमें 02 अभियुक्तों को चोरी की 4 बाइको के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं  घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरूण सैनी ने बताया कि  चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 अभियुक्तों सुरेन्द्र सिंह और मग्गर सिंह निवासी उधम सिंह नगर(Udhamsingh nagar) के हैं और  दोनों आरोपी सगे भाई हैं,  इनके कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की गई उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका तीसरा साथी राजू, जो उनका साला है वह भी इस गिरोह का हिस्सा है। वे उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर(Bijnor), बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। पुलिस में आरोपियों की  निशानदेही  पर गुलरघट्टी से चोरी की गई मोटरसाइकिल  और केलाखेड़ा क्षेत्र(Kelakheda area) से चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, और  अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। वहीं घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को SSP द्वारा ढाई हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties