रामनगर में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
रामनगर (Ramnagar) में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार चाचा-भतीजा है और डंपर चलते हैं | बताया जा रहा कि दोनों शनिवार को संभल से रामनगर के ग्राम पीरुमदारा स्थित एक स्टोन क्रेशर में उपखनिज (Minerals) सामग्री लेने के लिए आए थे | रात में 18 टायरा वाहन में उपखनिज सामग्री भरने के बाद वाहन बाहर लाकर खड़ा कर दिया और ठंड अधिक होने के कारण दोनों डंपर के भीतर पेट्रोमैक्सेस पर हाथ सेकने लगे, उसी दौरान पेट्रोमैक्स से निकली गैस के चलते दोनों बेहोश हो गए | दोपहर में दूसरे लोगों ने उन्हे आवाज देकर उठाने की कोशिश की लेकिन डंपर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इसके बाद जब उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो दोनों बेहोश पड़े थे | उन्होंने डंपर के शीशे तोड़कर अंदर मौजूद मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया | चिकित्सकों का कहना है कि दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है | वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है | पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम (post mortem) रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।