अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रामनगर में एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर रामनगर में एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा | इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Central Bureau of Communications and Ministry of Information and Broadcasting) के तत्वावधान में किया गया | प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं के योगदान को पहचान दिलाना और समाज में जागरूकता फैलाना था। यहां देश की उन महान महिलाओं की उपलब्धियों को दर्शाया गया, जिन्होंने अपने साहस, मेहनत और लगन से समाज में एक नई पहचान बनाई |
बता दें इस अनूठी प्रदर्शनी में देशभर की ऐसी महिलाओं के चित्र और जानकारियाँ साझा की गईं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को नई दिशा दी | इसमें विज्ञान, खेल, राजनीति, कला, साहित्य और सामाजिक कार्यों से जुड़ी कई जानी-मानी महिलाओं की प्रेरक कहानियाँ भी प्रदर्शित की गई | इस दौरान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना (President Dr. Geeta Khanna) भी प्रदर्शनी में मौजूद रहीं. उन्होंने कहा अगर आप इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, तो पाएंगे कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जिसमें महिलाओं ने साहस और मेहनत से सफलता प्राप्त न की हो।