वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदल दी गई है। यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Ramnagar News: रामनगर तहसील(Ramnagar Tehsil) के अंतर्गत पड़ने वाले भलोंन क्षेत्र(bhalon area) में आई प्राकर्तिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है,आपको बता दे कि आज सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच नैनीताल(nainital) जिले के रामनगर तहसील में पड़ने वाले भलोंन क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा,से भलोंन ग्रामीण क्षेत्र में मलवा घुस गया,जिसमे निर्माणधीन रिसोर्ट के साथ ही मलवा ग्रामीणों की ज़मीनों के साथ ही कुछ वाहनों को भी बहा कर ले गया।
वही इससे क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना भी मिल रही है। गनीमत रही कि इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना अभी तक नही मिली है।साथ ही भलोंन के प्रधान प्रतिनिधि मनमोहन पाठक(Principal Representative Manmohan Pathak) ने बताया कि नैनीताल जिले के ग्रामसभा भलोंन और के बीच मे बहने वाला ककराड़ नाले के आसपास बादल फ़टने से भलोंन क्षेत्र में नुकसान हुआ है।वहीं प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई । इसके साथ ही रामनगर और आस-पास के बरसाती नाले भी पूरी तरह उफान पर है।