रामनगर तराई पश्चिमी वन विभाग के मैदानी क्षेत्रों में अजगरों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा बीते कुछ दिनों में ये दूसरी बड़ी घटना है जब वन विभाग को विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू करना पड़ा
रामनगर तराई पश्चिमी वन विभाग (Terai Western Forest Department) के मैदानी क्षेत्रों में अजगरों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | बीते कुछ दिनों में ये दूसरी बड़ी घटना है जब वन विभाग (Forest Department) को विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू करना पड़ा है | बीते दिन काशीपुर के धीमर खेड़ा क्षेत्र में तीन भारी-भरकम अजगरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया, जिनका कुल वजन 2.5 कुंटल से अधिक बताया जा रहा है |
इस बारे में बात करते हुए तालिब हुसैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अजगर आबादी क्षेत्र में घुस आया है,जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होने देखा वहां एक नहीं बल्कि तीन विशाल अजगर मौजूद थे , इनमें दो नर और एक मादा थी | तीनों अजगरों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया | इस संबंध में जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि तराई पश्चिमी क्षेत्र में लगातार सांपों के निकलने की घटनाएं हो रही हैं, सर्दियों के मौसम में सांप धूप सेकने के लिए बिलों से बाहर निकलते हैं जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं |