रामनगर के अंतर्गत कोटा रेंज के पाटकोट क्षेत्र स्थित भलोन गांव में रविवार देर शाम एक बार फिर बाघ के हमले से सनसनी फैल गई।
रामनगर (Ramnagar) के अंतर्गत कोटा रेंज के पाटकोट क्षेत्र स्थित भलोन गांव में रविवार देर शाम एक बार फिर बाघ के हमले से सनसनी फैल गई। इस घटना में बिहार से आए एक श्रमिक की बाघ (Tiger) के हमले में मौत हो गई। लगातार हो इन रही घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है साथ ही ग्रामीणों का आक्रोश भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
मृतक की पहचान अभिमन्यु कुमार निवासी पश्चिम चंपारण बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिमन्यु कुमार सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अंतर्गत चल रहे पाइपलाइन बिछाने के काम में मजदूरी करने रामनगर आया हुआ था। पूर्व प्रधान मनमोहन पाठक की गौशाला के नजदीक वो पाइपलाइन फिटिंग का काम कर रहा था उसी दौरान अचानक जंगल की ओर से आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने शोर मचाते हुए तत्काल वन विभाग (Forest Department) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैदल दलों के साथ ड्रोन की मदद से सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी प्रयासों के बाद जंगल के भीतर कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद कर लिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने गहरा दुख व्यक्त किया। डीएफओ (DFO) ने बताया बाघ को पकड़ने के लिए पहले से ही उच्च अधिकारियों से ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति ली जा चुकी थी और बीते दो-तीन दिनों से प्रयास जारी थे। घटनास्थल पर पिंजरा लगाया जा रहा है, वहीं डॉक्टरों और वनकर्मियों की टीम मचान बनाकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास कर रही है। आवश्यकता पड़ने पर शूटआउट की अनुमति भी उच्च अधिकारियों से ली जा रही है।