उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक परिवार के 14 लोग आज सुबह छोटा हाथी वाहन से रामनगर स्थित मां गर्जिया देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे |
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक परिवार के 14 लोग आज सुबह छोटा हाथी वाहन से रामनगर स्थित मां गर्जिया देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे | जानकारी के मुताबिक शिवलालपुर चुंगी के नजदीक मोड काटने के दौरान वाहन चालक को नींद की झपकी आने के चलते वाहन एक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया |
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया | मौके पर मौजूद लोगों ने घायलोको इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है | वर्तमान में गर्जिया मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और जो भी श्रद्धालु वाहनों से यहां दर्शन करने के लिए आ रहे हैं , इन सभी वाहनों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु सवार होकर आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं | यदि विभाग के अधिकारी समय रहते जागते तो शायद ये दुर्घटना नहीं होती |