आज भारतीय जनता पार्टी रानीखेत से अधिकृत प्रत्याशी डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल ने स्थानीय अलका होटल में एक सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी
आज भारतीय जनता पार्टी रानीखेत से अधिकृत प्रत्याशी डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल ने स्थानीय अलका होटल में एक सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी। जिसमे रानीखेत के समस्त जेष्ट और श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की अपील की गई !
डॉक्टर नैनवाल ने कहा कि रानीखेत की सीट इस बार भाजपा की झोली में आएगी। उन्होंने दावा करते हुवे कहा कि क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक के अहंकार के कारण कांग्रेस क्षत विक्षत है, कांग्रेस के वरिष्ठ लोग जल्द भाजपा ज्वाइन करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री व सीएम धामी द्वारा पिछले 5 साल में प्रदेश में जनहित में कई महत्वपूर्ण काम किये गए है। इन्ही कामो को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुवे कहा कि पिछले 5 साल में रानीखेत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य की समस्याओ से आज भी विधानसभा क्षेत्र की जनता त्रस्त है। स्थानीय विधायक अपने कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे।
वही, रानीखेत अलग जिले के सवाल पर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि छोटे जिले विकास के पर्याय होते है। जहां छोटे जिले होंगे वहां विकास होगा। इसलिए वह इसका पूर्ण समर्थन करते है।