रामनगर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है आपको बता दे की एक युवती ने एक युवक पर रामनगर के होटल में ले जाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है ।
रामनगर(ramnagar) से दुष्कर्म(rape) का मामला सामने आया है आपको बता दे की एक युवती ने एक युवक पर रामनगर के होटल(hotel) में ले जाकर उसके साथ रेप करने का आरोप(Blame) लगाया है । आपको बता दे की युवती की तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल(police officer) ने बताया कि जसपुर निवासी(Jaspur resident) एक युवती ने तहरीर(Tahrir) देकर बताया कि वो काशीपुर(Kashipur) में एक फर्म के ऑफिस में काम करती थी और युवक बहाने से उसे कार में बैठाकर रामनगर के ढिकुली(Dhikuli) स्थित एक होटल में ले गया।जहा कार में रास्ते में उसने जूस पिलाया जिससे उसका सिर घूमने लगा। इस मामले मे s.s.p. ने बताया कि युवती के अनुसार शाम पांच बजे वो आरोपी की कार से लौट रही थी और एक चौराहे पर मिठाई लेने के बहाने उतरी और भाग गई। कोतवाल ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस(Police) ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज(case filed) कर लिया है