कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर विद्रोह हुआ शुरू, हरीश चंद्र दुर्गपाल ने दिया इस्तीफा

लाल कुआं से कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर विद्रोह हुआ शुरू, हरीश चंद्र दुर्गपाल ने दिया इस्तीफा
JJN News Adverties

कांग्रेस कमेटी ने अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमे लालकुआं सीट से संध्या डालाकोटी को टिकट मिलने के बाद पार्टी के बड़े सिपहसालारों का तेवर सख्त हो गए है। जानकारी के अनुसार लाल कुआं से कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
काग्रेंस के बरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से आशीर्वाद लेने पहुंची लालकुआ विधानसभा सीट से काग्रेंस की महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल और बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने आवास के मुख्य गेट में रोककर जमकर डालाकोटी का विरोध किया जिसके बाद मिलने की जिद्द पर अड़ी महिला काग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी लगभग एक घंटे तक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के मुख्य द्वार के पास  धरने में बैठी रही। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद करने लगी जबकि अंदर से दुर्गापाल के समर्थक कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास में लगा कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया आक्रोशित समर्थकों के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे और दुर्गापाल को निर्दलीय प्रत्याशी बता रहे थे, इसी दौरान दुर्गापाल ने हाथों में माइक लेकर जब अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया तो इसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ धरना समाप्त कर लौट गई।
नैनीताल जनपद की लाल कुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की सियासत में काफी मायने रखती है लेकिन टिकट बंटवारे के बाद समीकरण बदलने लगे हैं अब देखना यह है कि इस विद्रोह से कितना नुकसान हो सकता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties