नैनीताल जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है, जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में जन्मदिन मनाने के दौरान छात्रा के चेहरे में केक लगाने को लेकर बीते दिन को दो छात्र गुटों में विवाद हो गया।
नैनीताल(Nainital) जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है, जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में जन्मदिन मनाने के दौरान छात्रा के चेहरे में केक(cake in schoolgirl's face) लगाने को लेकर बीते दिन को दो छात्र गुटों में विवाद(Dispute between student groups) हो गया। इस दौरान मारपीट में तीन छात्रों के सिर फूट गए। जिनको बीडी पांडे अस्पताल(BD Pandey Hospital) में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
आपको बता दे, नैनीताल के पॉलिटेक्निक कॉलेज(Polytechnic College) में बीते दिन एक छात्रा के जन्मदिन पर छात्र ने केक उसके गाल पर केक लगाया, तो दूसरे छात्र ने आपत्ति जताई। इस पर छात्रों के बीच जमकर विवाद हो गया। जहां विवाद बढ़ने पर छात्रों के दो गुट बन गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान तीन युवकों के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद चोटिल युवकों को उनके साथियों ने बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वही इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को छुट्टी दे दी। इसके बाद चोटिल छात्र परिजनों के साथ कोतवाली(Kotwali) पहुंच गए। जहां कोतवाली में पुलिस ने दोनों गुटों के तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। तो वही, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य SS बिष्ट(Principal SS Bisht) ने बताया कि, युवकों और उनके परिजनों को साफ चेतावनी दी गई है कि, भविष्य में मारपीट करने पर उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा।