रामनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर ITBP और उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च!

Although the election dates have not been announced yet by the Election Commission of India, still the police and administration have started their preparations to maintain peace regarding the Lok..

रामनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर  ITBP और उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च!
JJN News Adverties

आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections)को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है हालांकि अभी भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India)द्वारा चुनाव की तिथियो का ऐलान नहीं किया गया | लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन(Police and Administration)ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है | 

जिसको लेकर आज रामनगर (Ramnagar)में कोतवाली पुलिस और आईटीबीपी (ITBP)के जवानों ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah), पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Arun Kumar Saini)सहित कई लोग मौजूद रहे | इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि रामनगर विधानसभा में यह फ्लैग मार्च (flag march) निकाला गया है और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता और शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties