हल्द्वानी के गोरापड़ाव में जिवित महिला को मृत बताकर रिश्तेदारों ने हड़पी ज़मीन

गोरापड़ाव की रहने वाली वृद्ध विधवा महिला के रिश्तेदारों ने उसे मरा हुआ बताकर ज़मीन हड़प ली जिसके बाद वो महिला दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

हल्द्वानी के गोरापड़ाव में जिवित महिला को मृत बताकर रिश्तेदारों ने हड़पी ज़मीन
JJN News Adverties

हल्द्वानी के गोरापड़ाव से एक ऐसा मामला सामने जहा एक वृद्ध विधवा महिला के रिश्तेदारों ने उसे मरा हुआ बताकर ज़मीन हड़प ली जिसके बाद वो महिला दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। जब ये मामला सामने आया तो जिला अधिकारी ने SDM को इस मामले की जांच सौपी। जिला अधिकारी ने कहा कि जीवित महिला को मृत दिखाकर जमीन हड़पना गंभीर मामला है..कागजों में जो भी हेराफेरी और गड़बड़ी की है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि गोरापड़ाव की रहने वाली वृद्ध विधवा भावना भट्ट ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को एक शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि पति के मौत के बाद 2002-03 में उसके अपने रिश्तेदार परिवारिक सदस्य गोविंद बल्लभ ने उसे मृत दिखाकर उसकी जमीन को कब्जा कर लिया है और उसे घर से बाहर निकाल दिया है जिसके बाद वो दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties