हल्द्वानी: एक अप्रैल से शुरू होगा शीशमहल बिजलीघर , बिजली की परेशानी से मिलेगी राहत
शीशमहल बिजलीघर एक अप्रैल से चालू होगा। इससे पहले स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद दो बिजलीघरों का लोड कम करते हुए फीडर इस बिजलीघर से जोड़े जाएंगे। यह सारी प्रक्रिया में करीब 20 दिन का समय लगने की बात कही जा रही है, जिसके बाद बिजलीघर से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
काठगोदाम और सुभाष नगर बिजलीघर का लोड कम करने के लिए शीशमहल में 20 एमबीए (2 गुणा 10 एमबीए) की क्षमता का बिजलीघर बनाया गया है। इस क्षेत्र में कोलटैक्स रोड के अलावा काठगोदाम और सुभाष नगर क्षेत्र का कुछ भाग इस बिजलीघर से जोड़ा जाएगा। कितने फीडर लगेंगे, यह अभी तय नहीं किया गया है।
इसको लेकर एसडीओ स्तर पर सर्वे भी किया जा रहा है। इस बिजलीघर में इस बार गैस इंसूलेटेड उपकरण लगाए गए हैं। अन्य बिजलघरों में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर हैं, इस वजह से जो स्टाफ रहेगा उसे नए उपकरणों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण मार्च में ही होगा। इसके लिए कंपनी से विशेषज्ञ हल्द्वानी आएंगे। चार एसएचओ की नियुक्ति होगी। एक अप्रैल से पहले यह सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद बिजली सप्लाई के लिए बिजलीघर को तैयार कर लिया जाएगा।
एक अप्रैल तक बिजलीघर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले प्रशिक्षण, चार एसएचओ की भर्ती आदि कार्य किए जाने हैं। सुभाषनगर और काठगोदाम फीडर का लोड कम हो सकेगा।
-डीएस बिष्ट, अधिशाषी अभियंता, शहर