नैनीताल में आज धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस कुमाऊं कमिश्नर ने फहराया झंडा  

75 वां गणतंत्र दिवस नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने आयुक्त कार्यालय में और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर नैनीताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

नैनीताल में आज धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस कुमाऊं कमिश्नर ने फहराया झंडा  
JJN News Adverties

75 वां गणतंत्र दिवस(Republic Day) नैनीताल(nainital) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने आयुक्त कार्यालय में और जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने कलेक्ट्रेट परिसर, नैनीताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिस दौरान पुलिस टुकड़ी द्वारा जिलाधिकारी को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में हम सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मानते आ रहे हैं | 

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम फ्लैट्स मैदान, नैनीताल में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक रावत ने झंडा फहराया और विशेष निरीक्षण वाहनो ,पुलिस टुकड़ियों और एनसीसी कैडेट्स(NCC Cadets) की और से की जा रही परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस ,सीपीयू(CPU), फायर, 112, दूर संचार, डोग स्क्वाड(Dog squad) , महिला हेल्पलाइन(Women Helpline), छोलिया नृत्य दल, पशुपालन(Animal husbandry), खाद्य प्रसंस्करण(Food Processing) विभाग की ओर से सलामी दी गई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties