नैनीताल में रातभर चला रेस्क्यू अभियान , कैंटर में फंसे चालक की SDRF ने यूँ बचाई जान !!

नैनीताल जिले में कैंची धाम के समीप निगलाट गांव में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें फंसे चालक को SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला फिलहाल चालक का इलाज चल रहा है।

नैनीताल में रातभर चला रेस्क्यू अभियान , कैंटर में फंसे चालक की SDRF ने यूँ बचाई जान !!
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) जिले में कैंची धाम के समीप निगलाट गांव में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें फंसे चालक को SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला फिलहाल चालक का इलाज चल रहा है।

नैनीताल में भवाली से अल्मोड़ा मार्ग में निगलाट गाँव के नजदीक एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पुलिस को देर रात लगभग एक बजे मिली। हादसे की सूचना के बाद खैरना से SDRF की टीम अपर उपनिरीक्षक रवि रावत के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।  बता दें घटना में एक कैंटर वाहन गहरी खाई में जा गिरा था। मौके पर पहुंचकर SDRF को वाहन का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंसा मिला, जिसे निकालने के लिए रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । कैंटर चालक बागेश्वर निवासी दयाल सिंह को SDRF ने रैस्क्यू करने के लिए रातभर ऑपरेशन चलाया जिसके बाद में कैंटर के हिस्से को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties