नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, कई निरीक्षक-उपनिरीक्षकों के तबादले !

नैनीताल के एसएसपी ने पुलिस प्रशासन में सुधार के उद्देश्य बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फैसले के तहत कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।

नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, कई निरीक्षक-उपनिरीक्षकों के तबादले !
JJN News Adverties

नैनीताल के एसएसपी (SSP) ने पुलिस प्रशासन में सुधार के उद्देश्य बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फैसले के तहत कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। निरीक्षक विजय सिंह मेहता (Inspector Vijay Singh Mehta) को प्रभारी साइबर सेल /ANTF (Incharge Cyber ​​Cell /ANTF) से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक पद पर स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को प्रभारी CCTNS से प्रभारी साइबर सेल / ANTF की जिम्मेदारी सौंपी गई है 

निरीक्षक पूरन राम आगरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक पद से प्रभारी CCTNS बनाया गया है। उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन नैनीताल से बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस (Police) विभाग के इस फेरबदल से शासनिक कार्यशैली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत नई तैनाती पर कर्तव्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। ये फेरबदल पुलिस महकमे की कार्यकुशलता बढ़ाने, साइबर अपराध और अन्य अपराधों से निपटने के लिए आवश्यक कदम है ताकि नैनीताल जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties