शनिवार को मल्लीताल रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
सरकार की ओर से लगातार बिजली ,पानी ,गैस में बढ़ोतरी की जा रही है। आम जनता परेशान है लोगों का कहना है कि एक तरफ तो उनके पास काम करने के लिए नहीं है ऊपर से सरकार लगातार गैस में बढ़ोतरी कर रही है। शनिवार को मल्लीताल रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा देश और प्रदेश में बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रदीप दुमका ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा डबल इंजन की सरकार द्वारा एक हफ्ते के अंदर ही गैस के दामों में की गई भारी बढ़ोतरी से देश की जनता परेशान है । पानी बिजली सहित दैनिक चीजों के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। डबल इंजन की सरकार द्वारा लगातार की जा रही बढ़ोतरी साफ तौर से सरकार की नियत पर सवाल खड़े करती है। भाजपा सरकार को आम आदमी के हितों की कोई परवाह नहीं है। एक ओर देश की आम जनता पहले से ही कोरोन से परेशान है, वही लगातार बढ़ती जा रही महंगाई कमर तोड़ रही है।
नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया की रविवार को जिला मुख्यालय नैनीताल के पास आम आदमी पार्टी बढ़ती मंहगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका जिला संगठन मंत्री प्रदीप लाल शाह , नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्य , नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे