मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर प्रशासन ने सायरन बजकर किया ALERT

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनकर टूट रही है, लगातार हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वही 48 घंटे से बारिश से नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं

मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर  प्रशासन ने सायरन बजकर किया ALERT
JJN News Adverties

Ramnagar News:- पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनकर टूट रही है, लगातार हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वही 48 घंटे से बारिश से नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं ,जिससे नैनीताल(Nainital) जिले में कई मार्ग बाधित भी हो गए हैं.
उत्तराखंड में हो रही मानसून की बारिश(monsoon rain) से नदी नाले उफान पर हैं. नैनीताल जिले के रामनगर(Ramnagar) और आसपास के इलाकों में देर रात से बारिश जारी है. वही बारिश से पूर्व कोसी नदी का जलस्तर 2000 था, वहीं अब कोसी नदी 26000 क्यूसेक(26000 cusecs) पर बह रही है,जिससे सिंचाई विभाग द्वारा सायरन बजाकर मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मैदानी क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के चलते नदी नालों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है,जानलेवा साबित होने वाले बरसाती नालों में भी लगातार पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. आपको बता दे की  कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
वहीं इस समय कोसी नदी का जलस्तर 26हज़ार  क्यूसेक है,नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, कोटाबाग आदि क्षेत्र में जन जीवन अस्तव्यस्त है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. अल्मोड़ा से बहने वाली कोसी नदी की बात करें तो रामनगर पहुंचते पहुंचते इसका जलस्तर काफी बढ़ गया है. कोसी बैराज(Kosi Barrage) में जलस्तर 26हज़ार क्यूसेक तक पहुंच गया है,कोसी नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट दे दिया गया है. मैदानी क्षेत्र की बात करें तो रामपुर, तड़ियाल, मुरादाबाद, शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों में फोन व वायरलेस से सूचना दे दी गयी है.

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties