पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाये नहीं थम रही, कैची गांव के पास एक युवक गिराखाई मे

नैनीताल रोड स्ठित कैची के पास एक युवक खाई मे गिरा, SDRF ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला

पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाये नहीं थम रही, कैची गांव के पास एक युवक गिराखाई मे
JJN News Adverties

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही है... ताजा मामला नैनीताल खैरना के कैंची गांव से सामने आया है, जहां एक बुलेट सवार युवक गहरी खाई में समा गया, इसकी सूचना ग्रामीणों ने खेरना पुलिस चौकी को दी, सूचना मिलते ही पुलिस के जवान और एसडीआरएफ टीम घट नास्थल पर पहुंचे

जिसके बाद युवक को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जाने लगा. एसडीआरएफ के जवानों ने रात के समय मुश्किल परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाया, बुलेट सवार युवक 50 मीटर गहरी खाई में गिर चुका था, जिसे एसडीईआरएफ के जवानों ने खाई में उतर कर घायल अवस्था में उसे बाहर निकाला,

इसके बाद उसे जिला पुलिस को सोप  दिया है जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम विशाल कुमार है उम्र 40 वर्ष है...बताई जा रही है 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties